कोटा

 हर साल दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट कोटा आते है। जिसमे से 0.8% को ही ठीक ठाक कॉलेज मिल पाता है। बाकी 99.02% so called फैल हो जाते है। तो ये कहना कि सफ़लता सिर्फ हार्ड वर्क से मिलती है, ये अधूरी बात है। 0.8 second में तो दिल भी एक बार ही धड़कता है। कोटा आने वाले स्टूडेंट सबसे अलग हो जाते है अपने होमटाउन के दोस्तो से बचपन के यारो से, मेहनत के पीछे भागते भागते वो कब आगे निकल जाते है पता ही नहीं चलता। जो सफल नहीं हो पाते वो बीच में रह जाते है, लगता है आगे कॉलेज में ख़ुशी है या पीछे छूटे दोस्तो में... सच में वो कही के नहीं रहते है बस बीच में अटके हुए रहते है। कुछ सोचते है कोई बात नहीं मेहनत बेकार नहीं जाएगी अच्छा टीचर बन जाएंगे, कुछ YouTube, ख़ुद की कोचिंग तक कि कोशिश करते है लेकिन यहां भी IIT MBBS वालो का ही चलता है। जब तक सफल ना हो जाओ सफ़लता एक कहानी ही रहती है। अगर इस देश में कुछ भी हासिल करना है तो उसकी एक ही key है वो है patience जिस दिन इसे खो दिए उस दिन ही सच में हार जाओगे। 

जब से 10th पास किया, कोटा आ गए NCERT, Module, race और मोटी मोटी notes को लिए दौड़ रहे है यहां से वहां हारने वालो को हर साल module का कवर बदलकर हाथ में पकड़ा दिया जाता है और कह दिया जाता है अब ये लेके दौड़ो इसी से सफ़लता मिलेगी। IIT AIIMS के बिल्डिंग्स की फोटो दिखाई जाती है और जोश से भर दिए जाते है। जीत जीत जीत...... रटते हुए हम दौड़ने लगते है। मां पापा, रिश्तेदार, बड़ा भाई, बड़ी बहन सबकी बस एक ही line होती है कब तक होगा? अरे नही मालूम यार कब तक होगा पर जब तक होगा तब तक शायद हमारे अंदर का सबकुछ खत्म हो चुका होगा जिसके लिए हम जाने जाते थे जैसे Cool, funny यारो का यार सबकुछ.... 

अरे सब आता है यार हमे एक एक theorm को दस दस आसान तरीको से समझा सकते है, Biology NCERT के एक एक line पे हम सौ सौ सवाल कर सकते है। Periodic table के future में खोजे जाने वाले अगले 120 elements तक के सारे Features बता सकते है लेकिन बस ये नहीं बता सकते की अगर असफल हुए तो क्या करेंगे।

हारने वाले हम स्टूडेंट्स की दुविधा ये है कि हम आखिर किस्से पूछेंगे कि इतना सब करने के बाद भी हमे हारे हुए कामचोर के तरह क्यों देखते है सब..!!!

अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत करने वाले हम बच्चे इस दुनिया को अपनी मेहनत का कर्ज दे रहे है जिन्हे आपके बनाए तौर तरीकों ने looser बना दिया। 


 


Comments

Popular posts from this blog

पूर्णिया से हवाई जहाज

"किताब दान" एक अभियान